रांची. बीआइटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में इस बार भी प्लेसमेंट हुआ है. विद्यार्थियों का प्लेसमेंट देश के जाने-माने होटलों व रेस्टोरेंट में हुआ है. संस्थान के कुल आठ विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है. कंपनियों में प्रमुख ताज ग्रुप, ओबेरॉय ग्रुप, आइटीसी ग्रुप, ऑरेंज कंट्री रिजार्ट, ग्रांण मेर्कुर, डोमिनोज व स्पेशियलिटी सर्विसेज लिमिटेड शामिल हैं. बताया गया है कि अधिकतर छात्रों को दो या तीन होटलों से जॉब के ऑफर मिले हैं. इन विद्यार्थियों का हुआ है प्लेसमेंट:मनीष कुमार- डोमिनोज, आइटीसी व मेन लेयंड चाइनागुरमित कौर- ताज भवन पैलेसअनुरूपा कश्यप- ओबेरॉय ग्रुप ऑफ होटलहिमांशु रंजन- ओबेरॉय ग्रुप ऑफ होटल, आइटीसी ग्रुपशशिकांत टोप्पो-आइटीसी ग्रुप, स्पेशियेलिटी सर्विसेज लिमिटेडराहुल कुमार-आइटीसी ग्रुप व मेन लेयंड चाइनागगन चमन- आइटीसी ग्रुपऐश्वर्य सिन्हा- ग्रांड मेर्कुर बेंगलुरुनामांकन के लिए आवेदन जारी:होटल मैनेजमेंट में सत्र 2015-16 में नामांकन(नन-यूजीएटी) के लिए आवेदन संस्थान के वेबसाइट(डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीआइटीमेसरा डॉट एसी डॉट इन) पर उपलब्ध करा दिया गया है. नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को बारहवीं पास होना जरूरी है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है. विस्तृत जानकारी के लिए होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट व एडमिशन डिपार्टमेंट से ले सकते हैं.
BREAKING NEWS
होटल मैनेजमेंट: शत-प्रतिशत हुआ प्लेसमेंट
रांची. बीआइटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में इस बार भी प्लेसमेंट हुआ है. विद्यार्थियों का प्लेसमेंट देश के जाने-माने होटलों व रेस्टोरेंट में हुआ है. संस्थान के कुल आठ विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है. कंपनियों में प्रमुख ताज ग्रुप, ओबेरॉय ग्रुप, आइटीसी ग्रुप, ऑरेंज कंट्री रिजार्ट, ग्रांण मेर्कुर, डोमिनोज व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement