यूजीसी ने जारी की 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

नयी दिल्ली. छात्रों को फर्जी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने से बचने की चेतावनी देते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ऐसे 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है, जिनमें से आठ उत्तर प्रदेश व छह दिल्ली में हैं. बुधवार को जारी अधिसूचना में यूजीसी ने कहा है कि छात्रों व जनता को सूचित किया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:04 PM

नयी दिल्ली. छात्रों को फर्जी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने से बचने की चेतावनी देते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ऐसे 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है, जिनमें से आठ उत्तर प्रदेश व छह दिल्ली में हैं. बुधवार को जारी अधिसूचना में यूजीसी ने कहा है कि छात्रों व जनता को सूचित किया जाता है कि ऐसे 21 स्वयंभू व गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी कानून का उल्लंघन करते हुए परिचालनरत हैं और उन्हें फर्जी घोषित किया जाता है. वे आगे से कोई डिग्री प्रदान नहीं कर सकेंगे. उच्च शिक्षा के लिए शीर्ष संस्था यूजीसी छात्रों के हितों के लिए समय समय पर फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी करता है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कानून 1956 के अनुसार, केवल केंद्र (राज्य) प्रांतीय कानून के अंतर्गत स्थापित विश्वविद्यालय अथवा कानून की धारा-3 के तहत विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त किसी संस्थान को ही खुद को विश्वविद्यालय करने का अधिकार है.किस राज्य में कितने विविउत्तर प्रदेश8दिल्ली 6तमिलनाडु1कर्नाटक1केरल1मध्य प्रदेश1महाराष्ट्र1पश्चिम बंगाल 1 दिल्ली के फर्जी घोषित विश्वविद्यालयवाराणासेय संस्कृत विश्वविद्यालयकमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेडयूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटीवोकेशनल यूनिवर्सिटीएडीआर सेन्ट्रल जूरिडिकल यूनिवर्सिटी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग

Next Article

Exit mobile version