हॉस्टल के छात्र वीसी से मिले
रांची. रांची कॉलेज यूजी हॉस्टल के कई छात्र बुधवार को रांची विवि के कुलपति से मिले. छात्रों ने हॉस्टल में आधारभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की. छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में बाथरूम, बिजली की समस्या है. इसे दूर कराया जाये. कुलपति ने छात्रों की बातें सुनने के बाद रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ […]
रांची. रांची कॉलेज यूजी हॉस्टल के कई छात्र बुधवार को रांची विवि के कुलपति से मिले. छात्रों ने हॉस्टल में आधारभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की. छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में बाथरूम, बिजली की समस्या है. इसे दूर कराया जाये. कुलपति ने छात्रों की बातें सुनने के बाद रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता को अपने कार्यालय में बुलाय़ा और छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. कुलपति ने प्राचार्य को हॉस्टल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होकर समस्याओं को दूर कराने का निर्देश दिया.