एनडीए विधायकों ने दिया एकजुटता का परिचय

सीएम आवास में डिनर पर जुटे विधायकआज सुबह फिर नाश्ते पर जुटेंगे एक साथ जायेंगे विधानसभानिर्दलीय विधायक गीता कोड़ा भी पहुंचीवरीय संवाददाता, रांची एनडीए विधायक दलों ने राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर वोट देने का फैसला किया है. सीएम आवास में देर शाम एनडीए विधायक दलों की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:04 PM

सीएम आवास में डिनर पर जुटे विधायकआज सुबह फिर नाश्ते पर जुटेंगे एक साथ जायेंगे विधानसभानिर्दलीय विधायक गीता कोड़ा भी पहुंचीवरीय संवाददाता, रांची एनडीए विधायक दलों ने राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर वोट देने का फैसला किया है. सीएम आवास में देर शाम एनडीए विधायक दलों की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा प्रत्याशी एमजे अकबर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो समेत भाजपा व आजसू के विधायक उपस्थित थे. निर्दलीय विधायक गीता कोड़ा भी एनडीए विधायक दल की बैठक में पहंंुची. बताया गया कि वह भी दो जुलाई को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने एमजे अकबर से सभी विधायकों का परिचय कराया. श्री अकबर ने भी विधायकों से समर्थन देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वह नहीं, उनका काम बोलेगा. झारखंड की आवाज उठाने के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की. विधायकों के लिए सीएम आवास में ही डिनर की व्यवस्था की गयी थी. बताया गया कि दो जुलाई को सुबह आठ बजे एनडीए के सभी विधायक सीएम आवास में जुटेंगे. सीएम ने सभी को नाश्ते पर आमंत्रित किया है. नाश्ते बाद सारे विधायक एक साथ विधानसभा जायेंगे. वोटिंग में हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version