ठनका से एक की मौत, आठ घायल
हेरहंज (लातेहार). प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर एक बरगद पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे लोगों में एक की मौत हो गयी. जबकि आठ लोग घायल हो गये. घटना की वजह ठनका का गिरना है. हादसा बुधवार शाम करीब सात बजे का है. मृतक का नाम सुखदेव सिंह (10 वर्ष, पिता बालकेश्वर सिंह) […]
हेरहंज (लातेहार). प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर एक बरगद पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे लोगों में एक की मौत हो गयी. जबकि आठ लोग घायल हो गये. घटना की वजह ठनका का गिरना है. हादसा बुधवार शाम करीब सात बजे का है. मृतक का नाम सुखदेव सिंह (10 वर्ष, पिता बालकेश्वर सिंह) है. घायलों में गोपाल सिंह, राम अवतार सिंह, बुटन सिंह, भुवनेश्वर सिंह, महेंद्र, केदार, राजेश भुइयां व करमी कुमारी शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ में किया गया. स्वास्थ्य केंद्र में लाये जाने पर सुखदेव सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घायलों में गोपाल सिंह को रिम्स रेफर किया गया है. इस संबंध में बीडीओ ने घायलों की उचित चिकित्सा व मदद का आश्वासन दिया है.