लायंस क्लब रांची कैपिटोल ने संत गेब्रियल एंड मोनिका को लिया गोद (पढ़ लें)
रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल ने एदलहातु स्थित संत गेब्रियल एंड मोनिका स्कूल को गोद लिया. स्कूल के विद्यार्थियों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया,जिसमें बच्चों के जांच की गयी. मौके पर राजेश केसरा, दीपक लोहिया, राम बांगड, पंकज मिढा एवं सुनीत चढा सहित कई […]
रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल ने एदलहातु स्थित संत गेब्रियल एंड मोनिका स्कूल को गोद लिया. स्कूल के विद्यार्थियों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया,जिसमें बच्चों के जांच की गयी. मौके पर राजेश केसरा, दीपक लोहिया, राम बांगड, पंकज मिढा एवं सुनीत चढा सहित कई लोग मौजूद थे.