ललित मोदी प्रकरण में जोड़
भाजपा, कांगे्रस के बीच छिड़ा वाक्युद्धवरुण गांधी के बारे में ललित मोदी के दावे के बाद भाजपा और कांग्रेस में नया वाक्युद्ध छिड़ गया है. भाजपा ने कहा कि सोनिया गांधी को इन आरोपों का जवाब देने चाहिए कि ललित मोदी के साथ मामलों का हल निकालने के लिए एक सौदे की पेशकश की गयी […]
भाजपा, कांगे्रस के बीच छिड़ा वाक्युद्धवरुण गांधी के बारे में ललित मोदी के दावे के बाद भाजपा और कांग्रेस में नया वाक्युद्ध छिड़ गया है. भाजपा ने कहा कि सोनिया गांधी को इन आरोपों का जवाब देने चाहिए कि ललित मोदी के साथ मामलों का हल निकालने के लिए एक सौदे की पेशकश की गयी थी. पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘जबकि वरुण गांधी अपना मत सामने रख चुके हैं, सोनिया गांधी को ललित मोदी द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब देना चाहिए. कांगे्रस बहुत सवाल पूछ चुकी है. अब उसके जवाब देने की बारी है.’ इधर, कांग्रेस ने ललित मोदी के आरोपों खारिज करते हुए इसे ध्यान बंटाने की चाल करार दिया है.