जेइइ मेन में न्यूटन ट्यूटोरियल के छात्रों को मिली बेहतर रैंकिंग
फोटो…फोल्डर…मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजेइइ मेन की रैंकिंग में न्यूटन ट्यूटोरियल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल संस्थान के दौ से अधिक बच्चों ने सफलता हासिल की है. संस्थान के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में दीपक मिंज, सचिन, आकाश गोयल, सोनाली, मनीष भगत, आनंद किष्कू, आकाश गुप्ता, बसंत बैठा, अंजली विद्या, समीर […]
फोटो…फोल्डर…मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजेइइ मेन की रैंकिंग में न्यूटन ट्यूटोरियल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल संस्थान के दौ से अधिक बच्चों ने सफलता हासिल की है. संस्थान के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में दीपक मिंज, सचिन, आकाश गोयल, सोनाली, मनीष भगत, आनंद किष्कू, आकाश गुप्ता, बसंत बैठा, अंजली विद्या, समीर कुशवाहा, चंदन कुमार, आशिष दूबे, आकाश उरांव, अमित कुमार दास, रंजीत कुमार दास के अलावा अन्य बच्चों के नाम शामिल हैं.