बस के टिकट काउंटर में गांजा बेचते पकड़ाया

फोटोा विमल देव कीसंवाददाता, रांची बरियातू के मेडिकल चौक के आगे (पेट्रोल पंप के समीप) बस के टिकट बेचने वाले काउंटर पर बुधवार डेढ़ बजे गांजा बेचने वाले सुनील शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली की वहां से बस टिकट के आड़ में गांजा की बिक्री की जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 11:03 PM

फोटोा विमल देव कीसंवाददाता, रांची बरियातू के मेडिकल चौक के आगे (पेट्रोल पंप के समीप) बस के टिकट बेचने वाले काउंटर पर बुधवार डेढ़ बजे गांजा बेचने वाले सुनील शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली की वहां से बस टिकट के आड़ में गांजा की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही बरियातू थाना की गश्ती पुलिस व टाइगर मोबाइल ने छापामारी की और वहां से सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया. वह बरियातू के जोड़ा तालाब निवासी राजपाल शर्मा का पुत्र है और मूल रूप से जहानाबाद का निवासी है. उसके पास से गांजा का कई पुडि़या बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version