हिंदपीढ़ी में मामूली विवाद में मारपीट, फायरिंग की अफवाह

फोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता, रांची हिंदपीढ़ी के नाला रोड स्थित अंबिया मसजिद गली निवासी अब्दुल रसीद व शुभान मियां के बीच बुधवार दिन के 1.30 बजे मामूली बात को लेकर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों ओर से एक -एक व्यक्ति को हिरासत में लिया . बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 11:03 PM

फोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता, रांची हिंदपीढ़ी के नाला रोड स्थित अंबिया मसजिद गली निवासी अब्दुल रसीद व शुभान मियां के बीच बुधवार दिन के 1.30 बजे मामूली बात को लेकर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों ओर से एक -एक व्यक्ति को हिरासत में लिया . बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. मारपीट के दौरान फायरिंग की अफवाह उड़ी. लेकिन पुलिस ने फायरिंग की बात गलत बताया. जानकारी के अनुसार अब्दुल रसीद के घर में प्लास्टर हो रहा था. बांस बल्ली गड़ा हुआ था.मजदूर काम रहे थे. वहां से गुजर रहा ऑटो बांस में सट गया तो अब्दुल रसीद व उनके पुत्र साजिद ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की. उनका कहना था कि बांस टूट जाता तो मजदूर गिर कर मर जाते. चालक के साथ मारपीट का विरोध करने पर पिता पुत्र ने शुभान मियां और उसके पुत्र की पिटाई कर दी. बाद में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दोनों ओर से एक -एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. जमानती धारा होने के कारण हिरासत में लिए गये लोगों को बाद में छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version