युवा सिख सकेंगे अभिनय के गुर

रांची. युवाओं को अभिनय का गुर सिखाने के लिए छह जुलाई से मॉनसून कार्यशाला आरंभ हो रही है, यह 15 जुलाई तक चलेगी. प्रतिदिन तीन बजे से शाम सात बजे तक अभिनय सिखाया चलेगा. इसमें 15 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. इस संबंध में युवा रंगमंच के महासचिव शंकर पाठक ने बताया कि यह कार्यशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 6:37 AM

रांची. युवाओं को अभिनय का गुर सिखाने के लिए छह जुलाई से मॉनसून कार्यशाला आरंभ हो रही है, यह 15 जुलाई तक चलेगी. प्रतिदिन तीन बजे से शाम सात बजे तक अभिनय सिखाया चलेगा. इसमें 15 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. इस संबंध में युवा रंगमंच के महासचिव शंकर पाठक ने बताया कि यह कार्यशाला मुख्यत: युवाओं में थिएटर और फिल्म के क्षेत्र में अभिनय के विकास पर केंद्रित है.

कार्यशाला में जिनका प्रदर्शन अच्छा होगा, उन प्रतिभागियों को मुंबई से आये विशेषज्ञ पंकज सिन्हा की आगामी फिल्म ‘टिम-टिम तारे’ में काम करने का अवसर प्रदान किया जायेगा.

प्रशिक्षक दल में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली के स्नातक अभिनय विशेषज्ञ एवं बॉलीवुड अभिनेता विजय कुमार सिंह अभिनय की बारीकी बतायेंगे. प्रशिक्षक दल में जितेंद्र वाढ़ेर, अभिनेत्री मऊ रॉय व पूंज प्रकाश अभिनय के गुर सिखायेंगे. इच्छुक प्रतिभागी सोमेश्वरम अपार्टमेंट साउथ ऑफिस पाड़ा डोरंडा में संपर्क कर सकते हैं. कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर अजय मलकानी की भी विशेष कक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version