लाइव अपडेट
विकास योजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास
रांची: सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मोरहाबादी मैदान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करने के साथ-साथ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा.
सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी बातें-
यह राज्य लड़कर मिला है.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में मिला झारखंड राज्य
हमारी सरकार राज्य से नहीं गांव से चलती है
2023 में 33 दिन का शिविर, गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में लगाया
गांवों की समस्या देखने पर पता चला कि 20 सालों में दूसरे सरकारों ने क्या काम किया?
कोरोना काल में भी हमने अच्छा काम किया.
हमने सभी वर्गों के लिए काम किया.
झारखंड सबसे गरीब राज्य है.
कोरोना काल में झारखंड ने देश में ऑक्सीजन पहुंचाया
कोरोना काल बेहद डरावना था, हमारे 2 मंत्री शहीद हो गए थे.
पिछली सरकार ने 11 लाख लोगों का राशन कार्ड डीलीट कर दिया था.
हमारी सरकार ने 20 लाख राशन कार्ड बनवाया
20 वर्षों में पुरानी सरकार ने करीब 20 लाख लोगों को ही पेंशन दिया. हमने चार साल में 36 लाख 20 हजार लोगों को पेंशन दिया.
आज झारखंड में कई ऐसे घर हैं, जहां पिता 98 साल के हैं, तो उन्हें भी पेंशन मिलता है. बेटा 60 साल का पेंशन है, तो उन्हें भी पेंशन मिलता है.
बुजुर्ग-विधवा को भी पेंशन मिल रहा है.
आज कोई भी ऐसा लाभुक नहीं, जिन्हें पेंशन नहीं मिलता हो.
अब आदिवासी परिवार के लोगों को 60 नहीं बल्कि 50 साल की उम्र में पेंशन देना शुरू करेंगे.
जेएसएससी-जेपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग देने का काम चल रहा है.
हमारी कोयला कंपनियों का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपया केंद्र सरकार पर बकाया है.
राज्य के संसाधनों की जमकर लूट हुई.
दूसरे राज्यों को पैसे मिलते हैं, हमें नहीं मिलते.
किसानों को जो भी पशु मिलेगा, बीमा के साथ मिलेगा.
अंडा, मुर्गी, बकरी सब दूसरे राज्यों से आता है, हमारे किसान पशुपालन शुरू करें.
केंद्र से हमें बहुत कम सहयोग मिलता है. केंद्र हमारे साथ सौतेला व्यवहार करता है.
राशन डीलर के कमीशन बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं.
हमारी सरकार में राज्य में कोई भूख से नहीं मरा.
सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को बदनाम किया जा रहा है.
कम उम्र में बेटियों की शादी नहीं करें. बेटियों के पूरे पढ़ाई का खर्चा राज्य सरकार देगी.
बेटियों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाइए, खर्चा सरकार देगी.
सावित्रिबाई फुले योजना में बदलाव कर दिया, घर में जितनी भी बेटियां होगी सबको लाभ मिलेगा. पहले 2 बच्चों का ही प्रावधान था.
80 उत्कृष्ट विद्यालय बने, इसकी संख्या 5000 तक होगी.
12वीं पास करने के बाद छात्रों गुरुजी क्रेडिट कार्ड मिलेगा.
छात्रावास में रह रहे बच्चों के लिए खाना की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी, ताकि बच्चे सिर्फ पढ़ाई कर सके.
बच्चे सरकारी खर्च पर विदेश जा रहे हैं.
डेढ़ साल के अंदर डीवीसी पर निर्भरता से मुक्त होंगे और खुद बिजली का उत्पादन करेंगे.
लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी.
सरकार ने पेश किया चार साल का रिपोर्ट कार्ड
हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकान ने साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत
करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण
सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत
40 लाख लाभार्थियों का शौचालय का लाभ
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत
छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत
अबुआ आवास योजना की शुरुआत
सावित्रिबाई फुले योजना की शुरुआत
36 लाख लोगों का राशन कार्ड मुहैया कराया
कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं सीएम
सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.
टिनप्लेट कंपनी और झारखंड सरकार के बीच किया गया एमओयू
टिनप्लेट कंपनी और झारखंड सरकार के बीच एमओयू किया गया. 1760 करोड़ रुपये का निवेश टाटा टिनप्लेट द्वारा किया जायेगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने दीप जलाकर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
हेमंत सरकार के 4 साल होने पर मोरहाबादी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. सीएम हेमंत सोरेन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम स्थल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन कल्पना सोरेन भी हैं साथ
सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं. उनके साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन और सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं. वहीं तमाम विभागों के विधायक और मंत्री भी मंच पर मौजूद हैं.
टाटा टिनप्लेट के साथ होगा एमओयू
कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग और टाटा टिनप्लेट की विस्तारित परियोजना के लिए एमओयू होगा. 1760 करोड़ रुपये का निवेश टाटा टिनप्लेट द्वारा किया जायेगा. टिनप्लेट के विस्तारीकरण के बाद सीआरएम 3 प्लांट में 3.20 लाख टन टिनप्लेट का उत्पादन हर साल होगा. 2024 के मई माह तक विस्तार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. टिनप्लेट कंपनी, टाटा स्टील से कोल्ड रोल को कच्चा माल के रूप में इस्तेमाल कर उसे टिन के केन में परिवर्तित कर सात अलग-अलग तरह के उत्पाद तैयार करती है. कंपनी में लगभग 1000 स्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं.
आज चार वर्षों का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी हेमंत सरकार
हेमंत सरकार वर्ष 2020 से लेकर 2023 तक किये गये कार्यों पर एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेगी. इसमें सरकार की उपलब्धियों का जिक्र होगा. वहीं आनेवाले समय किये जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी जायेगी.
13 फोकस्ड स्कीम के लाभुकों के बीच होगा परिसंपत्तियों का वितरण
राज्य सरकार की 13 फोकस्ड स्कीम के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया जायेगा. इसमें धोती, साड़ी-लुंगी योजना, कंबल वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट कार्ड योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, फूलो- झानो आशीर्वाद योजना, साइकिल के लिए डीबीटी, सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा.
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
मुख्यमंत्री नगर विकास, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता व जल संसाधन विभाग की लगभग 350 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे.
शिलान्यास की जानेवाली प्रमुख योजनाओं में गिरिडीह में 100 बेडवाले क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण और रांची में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण फेज टू शामिल है.
इसके अलावा सीएम कई जलापूर्ति योजनाओं और सड़क निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन भी करेंगे. वह कई विभागों की योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
सीएम रांची स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क का उद्घाटन करेंगे.
पाकुड़ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, डोमचांच, विश्रामपुर व धनवार शहरी जलापूर्ति योजना आदि का उद्घाटन करेंगे.
सीएम आज करेंगे 4500 करोड़ की 350 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब मोरहाबादी मैदान से 4500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. साथ ही 690 प्रयोगशाला सहायक, 137 टीजीटी शिक्षकों के अलावा 307 चिकित्सकों को भी नियुक्ति पत्र देंगे. इनमें 164 विशेषज्ञ चिकित्सक और 143 चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं.
सरकार की चौथी वर्षगांठ को लेकर मोरहाबादी तैयार
हेमंत सरकार की चौथी वर्षगांठ को लेकर मोरहाबादी मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यही से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. आपकी सरकार आपके द्वार अभियान का समापन भी होगा. कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में होर्डिंग व पोस्टर लगाये गये हैं. होर्डिंग में लिखा गया है युवा झारखंड के बढ़ते कदम. पूरे मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित होर्डिंग लगाये गये हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास 10 से अधिक एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं. मोरहाबादी मैदान में पूर्व से लगे बड़े एलइडी स्क्रीन को भी चालू कर दिया गया है. रात में इसका ट्रायल रन भी किया गया. कार्यक्रम स्थल में किसी को भी रात में प्रवेश करने नहीं दिया गया. दूसरी और मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड, एयरपोर्ट, कांके रोड सभी जगहों पर सरकार की होर्डिंग लगाये गये हैं. मुख्य समारोह स्थल पर 10 हजार के करीब कुर्सियां लगायी गयी है. चारों तरफ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. मोरहाबादी में रात से ही पुलिस बल तैनात कर दिये गये है. धरना-प्रदर्शन पर दो दिन पहले ही रोक लगा दी गयी है.