माइनिंग कंपनी के संचालक से उग्रवादियों ने मांगी पांच करोड़ की लेवी, अंजाम भुगतने की दी धमकी
झारखंड में कोल माइनिंग के कार्य से जुड़ी अंबे माइनिंग कंपनी के संचालक सुमित चटर्जी से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर पांच करोड़ रुपये लेवी मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गयी है.
वरीय संवाददाता, (रांची).
झारखंड में कोल माइनिंग के कार्य से जुड़ी अंबे माइनिंग कंपनी के संचालक सुमित चटर्जी से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर पांच करोड़ रुपये लेवी मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गयी है. इस मामले में बरियातू थाना के जायसवाल ग्रीन अपार्टमेंट निवासी सुमित चटर्जी ने पीएलएफआइ के अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ बरियातू थाना में केस दर्ज कराया है. जिस फोन नंबर से कॉल व मैसेज कर उनसे लेवी की मांग की गयी उन्होंने उसके बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर और दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर का सीडीआर हासिल करने का प्रयास कर रही है, ताकि आरोपी के बारे में पता लगाया जा सके. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उनकी कंपनी का काम मुख्य रूप से चतरा, लातेहार और रांची में चलता है. कार्यालय के काम से वह चतरा-लातेहार आते-जाते रहते हैं. सुमित चटर्जी ने बताया कि पहले उन्हें एक मोबाइल नंबर से पीएलएफआइ के नाम पर कॉल आया और पांच करोड़ रुपये लेवी की मांग की गयी. लेवी नहीं देने या कोई चालाकी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. इसके बाद उन्हें वाट्सएप पर भी मैसेज भेज लेवी की मांग की गयी. भेजा गया. इसके साथ ही वाट्सएप पर पीएलएफआइ से संबंधित एक परचा भी भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी अमन साहू, तो कभी टीपीसी के नाम पर पहले भी धमकी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि धमकी मिलने के बाद भी पुलिस सुरक्षा देने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है