विधानसभा चुनाव परिणाम पर बोली महुआ माजी, सीएम हेमंत जनता के बीच, झारखंड में नहीं पड़ने वाला कोई असर

महुआ माजी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सीबीआइ-इडी का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को भ्रष्टाचारी साबित करने में जुटी है. विपक्ष के नेताओं के खिलाफ भ्रम फैलाया. भाजपा नेताओं और इनके सहयोगी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 11:10 PM
an image

रांची : राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने चार विधानसभा चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव का लोकसभा के चुनाव व झारखंड विधानसभा के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता से जुड़ कर काम कर रहे हैं. जनता के बीच पहुंच रहे हैं. सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम चला कर जनता की समस्या सुन रहे हैं. अब जनता को ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है.

श्रीमती माजी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सीबीआइ-इडी का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को भ्रष्टाचारी साबित करने में जुटी है. विपक्ष के नेताओं के खिलाफ भ्रम फैलाया. भाजपा नेताओं और इनके सहयोगी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. महाराष्ट्र में जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे, उनके एनडीए में शामिल होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. एक रणनीति के साथ भाजपा ने इसे अंजाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी को भगवान बिरसा मुंडा पहले याद नहीं आये. लेकिन जब छत्तीसगढ़ में चुनाव था, तो दो दिन पहले झारखंड पहुंचे. आदिवासियों के लिए योजना की घोषणा की. इसका चुनावी लाभ लिया.

Also Read: ExClusive: JMM ने आधी आबादी को दिया सम्मान, अब राज्यसभा में झारखंड की बनूंगी आवाज : महुआ माजी

Next Article

Exit mobile version