झारखंड में ई-आधार नहीं दिखाने पर 5 छात्र परीक्षा से वंचित, छात्रों ने ओरमांझी थाना में दर्ज करायी शिकायत

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने आये पांच छात्र ई-आधार नहीं दिखाने के कारण परीक्षा से वंचित रह गये. मामले में छात्रों ने ओरमांझी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, इस संबंध में आरआरबी, रांची के अध्यक्ष अनूप कुमार हेमरोम ने कहा कि छात्रों का आरोप गलत है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2022 2:55 PM
an image

Ranchi News: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने आये पांच छात्र ई-आधार नहीं दिखाने के कारण परीक्षा से वंचित रह गये. मामले में छात्रों ने ओरमांझी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, इस संबंध में आरआरबी, रांची के अध्यक्ष अनूप कुमार हेमरोम ने कहा कि छात्रों का आरोप गलत है. मूल आधार की प्रति व ई-आधार दोनों से छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. अगर ऐसा हुआ है, तो वे सेंटर से जानकारी लेंगे.

छात्र ने बताई पूरी बात

छात्र प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी परीक्षा दूसरी पाली में रामटहल चौधरी इंस्टीच्यूट ऑप टेक्नोलॉजी, ओरमांझी में थी. वह व अन्य चार छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंच गये थे और लाइन में लगे हुए थे. प्रवेश द्वार पर प्रवेश पत्र और आधार कार्ड देखा जा रहा था. जब आधार कार्ड दिखाया, तो जांच करनेवाले कर्मी ने कहा कि ई-आधार दिखाना होगा. इसके बाद पांचों छात्र साइबर कैफे गये और वहां से ई-आधार की प्रति लेकर आये. जब वे पहुंचे तो परीक्षा शुरू होने में 15 मिनट का समय था, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया.

Also Read: गर्म हो रहा है रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श, रखते ही पिघल जा रहा घी
बैठक में नर्सिंग के रिजल्ट पर निर्णय नहीं

रांची विवि में मंगलवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. लेकिन, इसमें नर्सिंग परीक्षा के रिजल्ट का एजेंडा शामिल नहीं किया गया और न ही इस पर कोई निर्णय लिया गया. बैठक में स्पेशल रूप से कई नर्सिंग कॉलेजों के प्राचार्य और प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. कुलपति ने उन्हें सख्त निर्देश दिया कि आपके विद्यार्थियों को समस्या होती है, तो उन्हें भेजने की जरूरत नहीं है. कॉलेज के प्रतिनिधि उनकी समस्या को लेकर आयें. बोर्ड की बैठक में कुल चार एजेंडे को शामिल किया गया था. बैठक में प्रोवीसी डॉ कामिनी कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा आदि थे.

Exit mobile version