हटिया डैम से पानी की राशनिंग जारी
हटिया डैम से गुरुवार को भी पानी की राशनिंग की गयी. क्षेत्र के 50 से अधिक माेहल्लों में करीब 1.5 लाख लोगों को जलापूर्ति नहीं की गयी.
रांची : हटिया डैम से गुरुवार को भी पानी की राशनिंग की गयी. क्षेत्र के 50 से अधिक माेहल्लों में करीब 1.5 लाख लोगों को जलापूर्ति नहीं की गयी. एचइसी आवासीय क्षेत्र व फैैक्ट्री परिसर, हटिया रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट, हवाई नगर, बिरसा चौक से हिनू होते हुए दर्जी मोहल्ला, हटिया स्टेशन रोड, बंधु नगर, प्रकाश नगर, गांधी नगर, शुक्ला कॉलोनी, किलबर्न कॉलोनी व संलग्न क्षेत्र, हिनू जलमीनार से होनेवाले सभी जलापूर्ति क्षेत्र, दर्जी मोहल्ला जलागार से होनेवाले जलापूर्ति क्षेत्र, दर्जी मोहल्ला व पारस टोली में पानी की आपूर्ति नहीं की गयी. उधर, रांची नगर निगम द्वारा उक्त मोहल्लों में टैंकर से जलापूर्ति की गयी. बावजूद लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा. हटिया डैम के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने कहा कि शुक्रवार को पानी की नियमित सप्लाई की जायेगी.