कोरोना संक्रमितों के लिए रांची के बुंडू अनुमंडल हॉस्पिटल में 50 बेड की होगी व्यवस्था, DC ने तैयारी का लिया जायजा

Coronavirus in Jharkhand (रांची) : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हेमंत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. हर दिन कोरोना संक्रमित और उसके परिजनों को राहत पहुंचाने का कार्य हो रहा है. जिला प्रशासन भी इस कार्य में महती भूमिका निभा रही है. इसी तहत रांची जिला के बुंडू अनुमंडल हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमितों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जा रही है. सोमवार को रांची डीसी छवि रंजन ने तैयारी का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2021 9:58 PM
an image

Coronavirus in Jharkhand (रांची) : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हेमंत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. हर दिन कोरोना संक्रमित और उसके परिजनों को राहत पहुंचाने का कार्य हो रहा है. जिला प्रशासन भी इस कार्य में महती भूमिका निभा रही है. इसी तहत रांची जिला के बुंडू अनुमंडल हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमितों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जा रही है. सोमवार को रांची डीसी छवि रंजन ने तैयारी का जायजा लिया.

50 बेड की होगी व्यवस्था

बुंडू के अनुमंडल हॉस्पिटल के दूसरे तल्ले में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जा रही है. निरीक्षण के दौरान डीसी छवि रंजन ने कहा कि बुंडू के अनुमंडल हॉस्पिटल में अच्छी आधारभूत संरचना है. दूसरे तल्ले में 50 बेड तैयार करने के लिए डीसी ने एसडीओ बुंडू और भवन निर्माण विभाग की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

डीसी छवि रंजन ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड मैनेजमेंट के लिए डेडीकेटेड हॉस्पिटल को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर शुरू हो जाने के बाद हॉस्पिटल में लोगों का आवागमन बढ़ेगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पायेगी.

Also Read: झारखंड के कोरोना संक्रमितों को बिरसा जीवन आयुष किट से मिलेगा लाभ, CM हेमंत सोरेन ने की शुरुआत

डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकता अनुसार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीसी के निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू समीरा एस, पीएचडी की टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version