डाेरंडा कॉलेज में 50 कोर्स और 6300 सीटें
डाेरंडा कॉलेज में 50 कोर्स और 6300 सीटें
रांची : रांची विश्वविद्यालय की स्थापना के दो साल बाद शुरू हुआ डोरंडा कॉलेज अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है. यह कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई में भी अपनी खास पहचान रखता है. पिछले वर्ष पीजी काॅमर्स का विवि टॉपर भी इसी कॉलेज का विद्यार्थी था. इसके अलावा साइंस और आर्ट्स के भी सभी विषयों की पढ़ाई करवायी जाती है. इसके अलावा अलग-अलग स्ट्रीम में वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई होती है. यहां बीएड की भी पढ़ाई होती है. इस सेशन में चांसलर पोर्टल के माध्यम से स्नातक और स्नातकोत्तर के सामान्य कोर्स में नामांकन लिया जायेगा.
वहीं वोकेशनल कोर्स में नामांकन कॉलेज अपनी वेबसाइट के माध्यम से लेगा. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट (www.dorandacollege.com) पर सर्च कर सकते हैं. डाेरंडा कॉलेज में यूजी, पीजी, वोकेशनल और डिप्लोमा के 50 कोर्स और 6300 सीटें हैं.1962 में हुई थी कॉलेज की शुरुआतडोरंडा क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के लिए डोरंडा कॉलेज की स्थापना की 1962 में हुई थी. 1977 में रांची विश्वविद्यालय से जुड़ा. इसके बाद यहां कला, वाणिज्य और विज्ञान के साथ वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई शुरू हुई. समय के साथ डोरंडा कॉलेज ने खुद को अपडेट किया है.
वर्तमान में यहां लगभग 18000 विद्यार्थी पढ़ते हैं. 2005 में कॉलेज को बी प्लस ग्रेड मिला. इस कॉलेज की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां कम फीस में बेहतर शिक्षा दी जाती है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी यहां एडमिशन लेते हैं. लैंग्वेज लैब के साथ कॉलेज के पास चार कंम्यूटर लैबडोरंडा कॉलेज के पास संसाधन की कमी नहीं है. रेगुलर क्लास के साथ विद्यार्थियों के बेहतर कम्युनिकेशन के लिए लैंग्वेज लैब की भी व्यवस्था है. वर्तमान में एक लैंग्वेज लैब है और इसके बाद दो और लैंग्वेज लैब शुरू करने की तैयारी है. इसके अलावा कॉलेज में चार मॉडर्न कंप्यूटर लैब भी बनाये गये हैं. 200 कंप्यूटर इंटरनेट फैसलिटी के साथ विद्यार्थियों को मुहैया कराया जाता है.
कई क्लासरूम में स्मार्टबोर्ड और प्रोजेक्टर की सुविधा है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा नामांकनडोरंडा कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के नामांकन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से शुरू की जायेगी. इस संबंध में अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से डोरंडा कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं.
Post by : Pritish Sahay