एक कुएं पर केकराही गढ़ा के 50 घर हैं निर्भर
पेयजल संकट, गर्मी से लोग बैचैन
प्रतिनिधि, खलारी पिछले दो सप्ताह से लोग गर्मी से परेशान हैं. सुबह सात बजे से ही तेज धूप ने जीना मुहाल कर दिया है. दोपहर में सूर्य की तपिश से बदन जल रहे हैं. हवा भी गुमशुम रह रहा है. रात में भी लोगों को गर्मी बेचैन कर रही है. भीषण गर्मी के कारण खलारी के लगभग इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत अंतर्गत केकराही गढ़ा बस्ती में बलराम भोगता का कुआं 50 घरों के लिए वरदान साबित हो रहा है. परंतु बस्ती के लोगों को दिन दोपहर में कुएं से पानी लाना पड़ता है. सुबह पांच बजे से ही कुएं पर लोगों की भीड़ लग जाती है. इस बस्ती के अलावा केडीएच कॉलोनी के कुछ लोग भी पानी ले जाया करते हैं. केकराही गढ़ा के ग्रामीण नल जल योजना को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. केकराही गढ़ा की सुनीता सिन्हा ने बताया कि बस्ती में तीन वर्ष पूर्व 15वें वित्त के तहत जलमीनार से पानी आपूर्ति की व्यवस्था की गयी थी. परंतु जलमीनार से आयरनयुक्त लाल पानी मिलने के कारण सिर्फ बर्तन धोने में काम आ रहा है. हाल ही में एक चापानल लगाया गया है, परंतु उससे भी पीने योग्य पानी नहीं मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है