23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक जिस्मफरोशी के गोरखधंधे में शामिल 50 महिला-पुरुष गिरफ्तार

पुलिस की कड़ी कार्रवाई

रांची़ रांची में जिस्मफरोशी के गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. एक अप्रैल से दो मई तक जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 50 महिला-पुरुषों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस कई बार संबंधित जगहों पर छापेमारी करती है, लेकिन इस धंधे में शामिल लोगों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि वे तुरंत उस जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट हो जाते हैं. लिहाजा पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता. कब-कब हुई छापेमारी और कितने लोग पकड़े गये एक अप्रैल : बरियातू व सदर थाना क्षेत्र के कुछ होटलों में छापेमारी की गयी. सदर थाना क्षेत्र के बूटी रोड स्थित होटल में दो जोड़ाें का पकड़ा गया. उसमें से एक युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. होटल से दो युवती व एक युवक सहित तीन लोग पकड़े गये. इसी दौरान बरियातू थाना क्षेत्र के कुछ होटलों में भी छापेमारी की गयी, लेकिन उन होटलों में पहले ही पुलिस के आने की सूचना मिल गयी थी. इस कारण वहां से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. एक मई : चुटिया के स्टेशन रोड के होटल रमन व ओम होटल में तथा हरमू के फ्लैट में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इसी सूचना पर पुलिस ने दोनों जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान दोनों जगहों से कुल 11 लड़कियां तथा नौ पुरुषों को हिरासत में लिया गया, जिसमें होटल के कर्मचारी भी शामिल है़ं सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तराखंड, रांची सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य जगहों की रहनेवाली हैं. एक मई : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के साेहराई भवन के समीप एक फ्लैट में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक युवती जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी. अरगोड़ा पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो वहां छापेमारी की गयी. वहां से संचालिका सहित 13 युवक-युवतियां को गिरफ्तार किया गया था. दो जून : लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित ली डिजायर कॉम्प्लेक्स के चौथे तल्ले पर स्थित बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. वहां छापेमारी में थाइलैंड की तीन, दिल्ली की दो, पश्चिम बंगाल की दो व रांची की एक युवती सहित छह पुरुषों को पकड़ा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें