Loading election data...

झारखंड में 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मरीज हुए ठीक, चार जिला कोविड19 से मुक्त, रांची में 9 दिन में सिर्फ 10 पॉजिटिव केस

Corornavirus in Ranchi: रांची : देश और दुनिया वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से परेशान है. झारखंड (Jharkhand) में भी इससे पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूसरी तरफ, तेजी से इस बीमारी से पीड़ित लोग ठीक भी हो रहे हैं. संभवत: झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां आधे से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. मई (May) में रांची (Ranchi) में कोरोना की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. 9 दिन में सिर्फ 10 नये मामले सामने आये हैं, जो सरकार के लिए बड़ी राहत है.

By Mithilesh Jha | May 10, 2020 2:53 PM
an image

रांची : देश और दुनिया वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से परेशान है. झारखंड (Jharkhand) में भी इससे पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूसरी तरफ, तेजी से इस बीमारी से पीड़ित लोग ठीक भी हो रहे हैं. संभवत: झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां आधे से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. मई (May) में रांची (Ranchi) में कोरोना की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. 9 दिन में सिर्फ 10 नये मामले सामने आये हैं, जो सरकार के लिए बड़ी राहत है.

Also Read: जान जोखिम में डालकर घर वापसी कर रहे झारखंड से पलायन करने वाले मजदूर, हैदराबाद से पैदल पलामू पहुंचे 29 लोग

झारखंड सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 9 मई,2020 की रात 9:00 बजे तक प्रदेश में 21,886 लोगों की जांच हो चुकी थी, जिसमें 156 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें 78 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. तीन मरीजों की मृत्यु हो गयी, जबकि 75 लोगों में अब भी कोरोना का संक्रमण मौजूद है. इनका कोविड19 स्पेशल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

इस बीच, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह और सिमडेगा जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. राज्य में कुल 13 जिलों में संक्रमण फैला था. इनमें से चार जिले अब इस जानलेवा विषाणु के संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. बोकारो के 10 मरीज ठीक हुए हैं, तो हजारीबाग के तीन, सिमडेगा के दो और गिरिडीह का एक मरीज ठीकर होकर अपने घर जा चुके हैं.

Also Read: Lockdown : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में फंसे झारखंड के 700 मजदूर, सरकार से लगायी घर वापसी की गुहार

गढ़वा और कोडरमा जिला भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गये थे, लेकिन शुक्रवार (8 मई, 2020) को नये पॉजिटिव केस सामने आ गये. गढ़वा में एक साथ 20 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया, तो कोडरमा के 2 लोगों में. इस दिन झारखंड में 22 पॉजिटिव केस आये थे, जिसमें 21 प्रवासी थे. ये लोग अलग-अलग राज्यों से झारखंड आये हैं.

राज्य में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज रांची में हैं. राजधानी में अब तक 93 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से तीन की मौत हो गयी. हालांकि, मई का महीना रांची के लिए राहत भरा है. मई के 9 दिनों में सिर्फ 10 मरीज ही राजधानी में मिले हैं. इसके विपरीत 36 मरीज ठीक होकर घर गये हैं. यानी संक्रमण फैलने की रफ्तार से साढ़े तीन गुणा तेजी से लोग ठीक हो रहे हैं.

Also Read: लॉकडाउन: अपनों से मिलने की चाह में सात सौ किमी पैदल चलकर अपने घर पहुंचे सात मजदूर

इससे पहले, 8 मई को जारी रिपोर्ट में रांची के 23 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट निगेटिव थी. इन्हें शनिवार को कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) से छुट्टी दे दी गयी. गढ़वा के तीन मरीज भी कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गये थे, लेकिन उसी दिन देर शाम छत्तीसगढ़ से आये 20 लोगों में कोविड19 की चपेट में आ गये.

उल्लेखनीय है कि राज्य में इस वक्त कुल मरीजों की संख्या 156 है. इसमें तीन मरीज की मौत हो चुकी है और 75 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसमें बोकारो जिला से 10 मरीज मिले थे जिसमें से सभी ठीक होकर घर जा चुके. रांची के 93 मरीजों में 53 ठीक हो चुके हैं.

हिंदपीढ़ी में खुशी की लहर

जिन 23 लोगों को शनिवार को रिम्स से छुट्टी दी गयी, अब उन्हें उनके घर में ही क्वारेंटाइन में रखा जायेगा. रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इन सभी 23 मरीजों की रिपोर्ट लगातार दूसरी बार निगेटिव आयी है. रिम्स से जब यह खबर आयी, तो हिंदपीढ़ी इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी.

जल्द ही जनजीवन पटरी पर लौट आयेगी : डीसी

रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने कहा कि यह उनके लिए किसी जीत से कम नहीं है. यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे हमारे कदम हैं. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा, ‘यह हमारे जिला के लिए एक अच्छी एवं सकरात्मक खबर है. जल्द ही हम सभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और जनजीवन पटरी पर लौट आयेगी.’

Exit mobile version