Ranchi News : घर से दिनदहाड़े 50 हजार नकद, गहने चोरी

न्यू मोरहाबादी टीओपी रोड स्थित शिवम अपार्टमेंट में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:23 AM

रांची. न्यू मोरहाबादी टीओपी रोड स्थित शिवम अपार्टमेंट निवासी व्यवसायी मनोज सिंह के घर से बुधवार को दिनदहाड़े (10:30 से 1:30 बजे के बीच) अपराधियों ने घर से 50 हजार नकद, जेवरात व अन्य कीमती वस्तुओं की चोरी कर ली. इस संबंध में मनोज सिंह ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने प्राथमिकी में लिखा है कि वह और उसकी पत्नी सुबह 10:30 बजे अपनी दुकान आये थे. उनकी मां घर में ही थी. उन्हें भी बैंक में कुछ काम था, इसलिए वह न्यू मोरहाबादी स्थित अपनी दुकान के पास बुला लिया. इसके बाद मां को लेकर मैं बैंक गया और वहां से लौटकर मां को दुकान के पास घर जाने के लिए छोड़ दिया. घर जाने के बाद मां ने बताया कि सीढ़ी वाले दरवाजा की कुंडी का ताला तोड़ कर अपराधियों ने घर में घुस कर चोरी की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version