आम्रेश्वरधाम में 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन की दूसरी सोमवार पर अंगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वरधाम में हजारों श्रद्धालुओं की हर..हर..महादेव के जयकारे से साथ भक्तों की कतार लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 8:59 PM

खूंटी. सावन की दूसरी सोमवार पर अंगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वरधाम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आम्रेश्वरधाम में सोमवार की अहले सुबह पट खुलते ही हर..हर..महादेव के जयकारे से साथ भक्तों की कतार लग गयी. इसके साथ ही जलार्पण का दौर शुरू हो गया. इससे पहले आधी रात के बाद से ही भक्त बनई नदी से जल लेकर मंदिर के पास कतारबद्ध खड़े हो गये थे. प्रबंधन समिति के सत्यजीत कुंडू ने बताया कि दूसरी सोमवारी को 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वरधाम में जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए खूंटी, रांची, सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंचे थे. सैकड़ों श्रद्धालु रविवार को ही पहुंच गये थे. स्थानीय नदी में स्नान-ध्यान कर सभी मंदिर पहुंच गये और कतारबद्ध हो गये. सुबह पट खुलते ही भक्तों ने भगवान शिव शंकर के जयकारे लगाये. इधर, भक्तों को सुविधा पहुंचाने को लेकर आम्रेश्वरधाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी, वालंटियर, एनसीसी कैडेट और जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे. पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा. दोपहर तक मंदिर में लंबी कतारें देखी गयी. भक्तों की सुविधाओं था इंतजाम: आम्रेश्वरधाम में भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और प्रबंधन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिला प्रशासन के सहयोग से रोशनी सहित अन्य व्यवस्था की गयी है. एंबुलेंस, स्वास्थ्य शिविर और पुलिस कैंप बनाये गये हैं. वहां परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है. खोया-पाया केंद्र में भी लोगों को सुविधा दी जा रही है. नगर पंचायत की ओर साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है. वहीं बाबा आम्रेश्वरधाम प्रबंध समिति की ओर से भक्तों के लिए कई इंतजाम किये गये हैं. समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि भक्तों को असुविधा नहीं होने दी जायेगी. पूरे परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. सरकार की योजनाओं का हो रहा है प्रचार: आम्रेश्वरधाम परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सूचना सहायता केंद्र सह प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया है. यहां सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा जिले के पर्यटन स्थलों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version