25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में शिक्षकों के 50 हजार पद होंगे सृजित, अगली कैबिनेट में मंजूरी संभव

राज्य गठन के बाद झारखंड में पहली बार एक साथ 50 हजार पद सृजित होंगे. इनमें प्राथमिक विद्यालय में 20 हजार व मध्य विद्यालय में 30 हजार शिक्षकों के पद शामिल हैं.

Jharkhand Sarkari Naukari: राज्य गठन के बाद झारखंड में पहली बार एक साथ 50 हजार पद सृजित होंगे. इनमें प्राथमिक विद्यालय में 20 हजार व मध्य विद्यालय में 30 हजार शिक्षकों के पद शामिल हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पद सृजन का प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिया है. अगली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.

60 पदों के सृजन का तैयार था प्रस्ताव

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 60 हजार पदों के सृजन का प्रस्ताव तैयार किया था. विभागीय सहमति के बाद प्रस्ताव वित्त व फिर पद वर्ग समिति को भेजा गया था. पद वर्ग समिति ने 60 में से 50 हजार पद सृजन को अपनी स्वीकृति दी. पद सृजन को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के साथ ही आरक्षण रोस्टर क्लियर करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Also Read: झारखंड के इतने गांवों में शुरू होगी बीएसएनएल की 4जी सेवा, जानिए आपके जिले के कितने गांव को मिलेगा लाभ

प्रथम चरण में 27 हजार पदों पर नियुक्ति

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नियमावली तैयार हो गयी है. पद सृजन के बाद प्रथम चरण में 27 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. प्रथम चरण की नियुक्ति के बाद पहले झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने की तैयारी है. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद दूसरे चरण की नियुक्ति की जायेगी. दूसरे चरण में तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

2013 व 2016 के टेट सफल होंगे शामिल

राज्य में अब तक दो शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई है. पहली परीक्षा 2013 व दूसरी 2016 में हुई थी. 2016 में हुई परीक्षा में लगभग 50 हजार विद्यार्थी सफल हुए थे. इन अभ्यर्थियों को अब तक एक भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिला है. शिक्षक नियुक्ति में उम्र सीमा में छूट दी जायेगी. जितने वर्ष बाद नियुक्ति होगी, उम्र सीमा में उतने वर्ष की छूट दी जायेगी.

Posted By: Rahul Guru

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें