मशीन में एटीएम कार्ड फंसाकर साइबर अपराधी ने निकले 50 हजार रुपये

बरियातू अरविंद मार्ग निवासी प्रवीण कुमार के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में फंसाकर साइबर अपराधी ने 50 हजार रुपये निकाल लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:15 AM

रांची़ बरियातू अरविंद मार्ग निवासी प्रवीण कुमार के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में फंसाकर साइबर अपराधी ने 50 हजार रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर ठगी के शिकार युवक ने बरियातू थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का प्रयास कर रही है, ताकि एटीएम में प्रवेश करने वाले आरोपी युवक की पहचान हो सके. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता युवक बरियातू स्थित केनरा बैंक के एटीएम में अपना एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने पहुंचा था. लेकिन पासवर्ड डालने के बाद नकद नहीं निकला और एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. एटीएम रूम के अंदर ही सर्विस इंजीनियर का मोबाइल नंबर लिखा था. इस नंबर पर जब युवक ने संपर्क किया, तब युवक से कहा गया कि हम चाबी लेकर आ रहे हैं. इसके कुछ देर बाद युवक से कहा गया कि आप समीप स्थित एसीबीआइ एटीएम के गार्ड के पास चले जाइये. गार्ड के पास चाबी रहती है, वह कार्ड निकाल कर दे देगा. जब युवक गार्ड के पास पहुंचा, तब उसे गार्ड ने कहा कि उसके पास कोई चाबी नहीं है. जब युवक दोबारा केनरा बैंक के एटीएम पर पहुंचा, तब उसने देखा कि उसका गार्ड गायब है और इसी दौरान उसके एकाउंट से 50 हजार की निकासी हो चुकी है. तब युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version