23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइपी रांची में 500 बेड के नये अस्पताल का होगा निर्माण

केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अतुल गोयल ने कहा कि सीआइपी में ओपीडी भवन के साथ 500 बेड के नये अस्पताल का निर्माण होगा. इसमें सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी.

CIP Ranchi News: केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अतुल गोयल ने कहा कि सीआइपी में ओपीडी भवन के साथ 500 बेड के नये अस्पताल का निर्माण होगा. इसमें सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. इसके लिए संस्थान के निदेशक डॉ बी दास को विकास से संबंधित महत्वपूर्ण व लंबे समय से लंबित पड़े एसएफसी प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. डॉ गोयल ने गुरुवार को केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) का निरीक्षण किया.

सीआइपी निदेशक की शक्ति बढ़ेगी

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीआइपी के हित में निदेशक की मौजूदा शक्तियों को बढ़ाने की बात कही. इसके लिए वे केंद्र को अनुशंसा भेजेंगे. महानिदेशक ने हॉस्टल में रहनेवाले प्रत्येक विद्यार्थी के कमरे में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने संस्थान में स्थित पुरुष और महिला वार्ड, फ्रूट गार्डन, एफएमआरआइ सेंटर, हॉस्टल, लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया. संस्थान में मौजूद सुविधाओं की सराहना की तथा लाइब्रेरी के कैटिगराइजेशन की बात कही. इस अवसर पर प्रशासकीय पदाधिकारी डॉ अविनाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे.

फिर सड़क पर ही पार्किंग बनाने जा रहा नगर निगम

रांची नगर निगम एक बार फिर से शहर की सड़कों पर ही पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी में है. इसके लिए नगर निगम ने गुरुवार को शहर के 13 पार्किंग स्थल का टेंडर निकाला है. इनमें से 11 पार्किंग स्थल पूरी तरह से सड़क पर ही हैं. इन जगहों पर वाहन पार्क होने से नगर निगम को तो राजस्व मिलेगा, लेकिन आम लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा.

इन जगहों के लिए निगम ने निकाला टेंडर

मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड, वेद टेक्सटाइल टू निशान ऑटोमोबाइल पार्किंग, कचहरी चौक में काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस के कोने तक, मेन रोड में हीरो शोरूम से वी-मार्ट तक, गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड तक, सिटाडेल बिल्डिंग से होराइजन होंडा शोरूम तक, सेनको गेट से एसी मार्केट तक, विशाल मेगा मार्ट से हनुमान मंदिर तक, रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के पास, प्रेमसंस मोटर कांके रोड व बहू बाजार पार्किंग स्थल के लिए निगम ने टेंडर निकाला है. उपरोक्त पार्किंग स्थलों में से एकमात्र पार्किंग स्थल हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड ही है जो सड़क से हट कर है, जहां वाहन खड़े होने से जाम नहीं लगता है. बाकी के सारे पार्किंग स्थल सड़क पर ही स्थित हैं.

2.52 करोड़ रुपये से खादगढ़ा बस स्टैंड की बोली होगी शुरू

रांची नगर निगम ने खादगढ़ा बस स्टैंड के लिए भी टेंडर निकाला है. 2.52 करोड़ रुपये से इसकी बोली शुरू होगी. छह सितंबर को ऑनलाइन बोली लगायी जायेगी. इसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले को बस स्टैंड का ठेका एक साल के लिए दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें