रनिया. रनिया प्रखंड के जयपुर ग्राम में पुलिस ने सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत गांव की महिला समिति और ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान डायन प्रथा, अफीम की खेती, यातायात नियमों का पालन करने, डायल 112 के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी. रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने ग्रामीणों को गांव में अवैध महुआ शराब का निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने की अपील की. उनके जागरूक करने के बाद गांव की महिलाओं ने शराब का निर्माण और बिक्री करनेवालों के घरों में धावा बोला और जावा महुआ और शराब को निकालकर नष्ट कर दिया. वहीं गांव के कुल 20 घरों से 500 लीटर शराब और दो हजार किलो महुआ जावा को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र को शराब और अपराध मुक्त के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने आगे से शराब का निर्माण करने और बिक्री करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है