16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : पांच हजार बच्चों को मिलनी थी छात्रवृत्ति, 2727 का चयन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. छात्रवृत्ति परीक्षा में लगभग 70 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.

रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. छात्रवृत्ति परीक्षा में लगभग 70 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. छात्रवृत्ति के लिए प्रति वर्ष पांच हजार बच्चों के चयन का प्रावधान है, लेकिन इस वर्ष 2727 बच्चे ही चयनित हो सके. छात्रवृत्ति के लिए निर्धारित सीट में से 2273 सीट रिक्त रह गयी. अनारक्षित कोटि में 1832, बीसी वन कोटि के 335, बीसी टू कोटि के 224, अनुसूचित जाति के 131 व अनुसूचित जनजाति कोटि के 210 बच्चे छात्रवृत्ति के लिए चयनित किये गये हैं. परीक्षा में सफल विद्यार्थी को कक्षा नौवीं से 12वीं तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है. छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यार्थी को कक्षा नौवीं व 10वीं की परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.

पांच हजार पारा शिक्षकों का खुला खाता

रांची. इपीएफ कटौती के लिए अब तक पांच हजार शिक्षकों का खाता खुला है. राज्य में लगभग 60 हजार शिक्षक कार्यरत हैं. जिलों को जल्द से जल्द खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में शिक्षकों के लिए इपीएफ कटौती में सरकार के अंशदान के लिए 64 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. राशि का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया जायेगा. इपीएफ की कटौती 15 हजार मासिक मानदेय के आधार पर की जायेगी. वैसे शिक्षक जिनका मानदेय 15 हजार से अधिक है, उनकी इपीएफ की कटौती भी 15 हजार मानदेय के आधार पर ही की जायेगी. वहीं जिनका मानदेय 15 हजार से कम है, उनकी इपीएफ राशि की कटौती उनके मूल मानदेय के आधार पर की जायेगी. वैसे शिक्षक जिनकी उम्र इस वर्ष 30 अक्तूबर को 58 वर्ष पूरी हो गयी है, उनकी इपीएफ राशि की कटौती नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें