25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड रास उपचुनाव : मतदान जारी, भाजपा विधायक को वोटर लिस्ट में बताया गया झामुमो का

रांची : झारखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव आज हो रहे हैं जिसके लिए सुबह नौ बजे से विधानसभा परिसर में मतदान शुरू हो गया है और दलगत स्थिति देखते हुए विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के मुकाबले वरिष्ठ पत्रकार भाजपा के उम्मीदवार एम जे अकबर […]

रांची : झारखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव आज हो रहे हैं जिसके लिए सुबह नौ बजे से विधानसभा परिसर में मतदान शुरू हो गया है और दलगत स्थिति देखते हुए विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के मुकाबले वरिष्ठ पत्रकार भाजपा के उम्मीदवार एम जे अकबर का जीतना लगभग सुनिश्चित है.

भाजपा विधायक रामकुमार पाहन को वोटर लिस्ट में झामुमो का बताया गया है जिसपर झामुमो की ओर से आपत्ती जतायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक वह अपना वोट नहीं डाल पाये हैं. वहीं झाविमो और अन्य निर्दलीय विधायक अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं.

झारखंड विधानसभा के सचिव और राज्यसभा चुनावों के निर्वाचन अधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि उच्च सदन की एकमात्र सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान सुबह नौ बजे से प्रारंभ हो गया जो शाम चार बजे तक चलेगा.

उन्होंने बताया कि आज शाम को ही मतगणना होगी तथा सायं छह बजे तक चुनाव परिणाम भी आ जाने की संभावना है. झारखंड विधानसभा में 82 सदस्यों में अभी 43 विधायक भाजपा के, आजसू के पांच, झामुमो के 19, एक मनोनीत तथा अन्य 14 विधायक कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा एवं छोटे दलों के हैं. भाजपा के 43 विधायकों में से छह झाविमो के हैं जो पिछले वर्ष नवंबर-दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में झाविमो के टिकट पर जीतने वाले आठ विधायकों में शामिल थे. लेकिन अब आपराधिक मामले में एक विधायक के अयोग्य हो जाने के बाद आज्सू के पास सिर्फ चार विधायक शेष हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा की पत्नी एवं जगन्नाथपुर सीट से जीती निर्दलीय विधायक गीता कोडा ने कल शाम सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवार अकबर को समर्थन देने की घोषणा की जिससे उनके पक्ष में अब कुल 48 मत हो गये हैं.

दूसरी ओर विपक्षी उम्मीदवार हाजी हुसैन अंसारी के साथ झामुमो के अपने 19, कांग्रेस के छह, झारखंड विकास मोर्चा :प्र: के दो, मार्क्‍सवादी समन्वय समिति का एक, भाकपा माले :लिबरेशन: का एक, बसपा का एक और निर्दलीय एनोस एक्का का समर्थन है. कुल मिलाकर उनके पास 31 विधायकों का समर्थन है. आपराधिक मामले में जेल में बंद भानु प्रताप शाही के मतदान करने की संभावना कम है क्योंकि कल शाम तक उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं मिल सकी थी.

सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों में से आजसू के एक विधायक कमल किशोर भगत हाल में ही एक आपराधिक मुकदमे में सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा पाने के बाद अयोग्य हो चुके हैं लिहाजा वह इस चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे. मनोनीत विधायक भी राज्यसभा चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे. इस प्रकार मतदान के लिए सिर्फ 80 विधायक ही अधिकृत होंगे जिनमें से 48 भाजपा और उसके सहयोगी दलों के हैं जबकि शेष 32 विपक्ष में हैं. शाही के मतदान में हिस्सा लेने की संभावना न होने से विपक्ष में कुल 31 ही विधायक शेष रह गये हैं.

चुनाव की तैयारी के लिए कल शाम राजग विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर हुई जिसमें निर्दलीय गीता कोडा भी शामिल हुईं. विपक्षी विधायकों की बैठक विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हुई जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी अपनी रणनीति बनायी. राज्य विधानसभा में विधायकों की दलगत स्थिति देखते हुए यहां से एमजे अकबर का जीतना सुनिश्चित माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें