‘कोंग : स्कल आइसलैंड’ में नहीं नजर आयेंगे कीटन

लॉस एंजिल्स. हॉलीवुड अभिनेता माइकल कीटन और जेके सीमन्स तारीख की समस्याओं के कारण ‘कोंग : स्कल आइसलैंड’ में नहीं नजर आयेंगे. ‘कोंग : स्कल आइसलैंड’ फिल्म में कीटन और सीमन्स के चरित्र के लिए इस समय अभिनेताओं की तलाश की जा रही है. एस शोविज की खबर के मुताबिक, इस वजह से इस साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 4:03 PM

लॉस एंजिल्स. हॉलीवुड अभिनेता माइकल कीटन और जेके सीमन्स तारीख की समस्याओं के कारण ‘कोंग : स्कल आइसलैंड’ में नहीं नजर आयेंगे. ‘कोंग : स्कल आइसलैंड’ फिल्म में कीटन और सीमन्स के चरित्र के लिए इस समय अभिनेताओं की तलाश की जा रही है. एस शोविज की खबर के मुताबिक, इस वजह से इस साल के अंत में आनेवाली फिल्म के प्रदर्शन में देरी होगी. फिल्म का निर्देशन जार्डन वोगट करेंगे जबकि जॉन गटिंस (फ्लाइट) और मैक्स बोरेनस्टैन (गॉडजिला) ने इसकी पटकथा तैयार की है.

Next Article

Exit mobile version