इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 14 अगस्त से
मेलबर्न. वार्षिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आइएफएफएम) 14 अगस्त से शुरू होगा. इसके बॉलीवुड के मेहमानों की फेहरिस्त में अनिल कपूर, सोनम कपूर, कंगना रानौत, फव्वाद खान और इमरान खान शामिल हैं.भारतीय महावाणिज्य दूत मनिका जैन की मौजूदगी में यहां कार्यक्रम का अनावरण करते हुए फेस्टिवल के निदेशक मिटू भौमिक लैंग ने कहा कि […]
मेलबर्न. वार्षिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आइएफएफएम) 14 अगस्त से शुरू होगा. इसके बॉलीवुड के मेहमानों की फेहरिस्त में अनिल कपूर, सोनम कपूर, कंगना रानौत, फव्वाद खान और इमरान खान शामिल हैं.भारतीय महावाणिज्य दूत मनिका जैन की मौजूदगी में यहां कार्यक्रम का अनावरण करते हुए फेस्टिवल के निदेशक मिटू भौमिक लैंग ने कहा कि इस साल के आइएफएफएम की थीम ‘इक्वेलिटी’ (समानता) होगी.लैंग ने कहा कि इस साल के फेस्टिवल में बॉलीवुड, आर्ट हाउस और डॉक्यूमेंटरीज के सात दशक के समकालीन सिनेमा की झलक दिखेगी. साथ ही साथ आइएफएफएम पुरस्कारों के दूसरे संस्करण की मेजबानी की जायेगी. दो हफ्ते चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत ‘उमरिका’ के प्रदर्शन के साथ होगी.