इंडोनेशियाई विमान हादसा

इंजन संभवत: काम करना बंद कर दिया था : वायु सेना मेडन. इंडोनेशिया की वायु सेना ने गुरुवार को कहा कि इंडोनेशियाई सैन्य विमान के एक रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने से पूर्व उसके इंजन ने संभवत: काम करना बंद कर दिया था. इस दुर्घटना में 142 लोग मारे गये हैं. मेडन शहर के एयरबेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 4:03 PM

इंजन संभवत: काम करना बंद कर दिया था : वायु सेना मेडन. इंडोनेशिया की वायु सेना ने गुरुवार को कहा कि इंडोनेशियाई सैन्य विमान के एक रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने से पूर्व उसके इंजन ने संभवत: काम करना बंद कर दिया था. इस दुर्घटना में 142 लोग मारे गये हैं. मेडन शहर के एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हरक्युलिस सी-130 यातायात विमान गत मंगलवार शहर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वायु सेना के ऑपरेशंस कमांडर एयर वाइस मार्शल अगस ड्वी पुत्रांतो ने संवाददाताओं को बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि 51 वर्ष पुराने विमान के चार में से एक इंजन में गड़बड़ी हो गयी थी, जिसके कारण वह पर्याप्त गति प्राप्त नहीं कर पाया. कहा कि ऐसी संभावना है कि प्रोपेलर बंद हो गया था. धीमी गति से उड़ते समय विमान दायीं ओर झुक गया और एक एंटीना टावर से जा टकराया. विमान चालक से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयरबेस से वापस आने को कहा गया था. ‘इसका अर्थ है कि कोई गड़बड़ी थी.’ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि विमान झुका हुआ था और इसमें से काला धुआं निकल रहा था, जिसके बाद वह एक नवनिर्मित रिहाइशी इलाके में एक मसाज पार्लर और होटल से टकरा गया. हालांकि पुत्रांतो ने इस बात से इनकार किया कि विमान में क्षमता से अधिक लोग थे. दरअसल, वायुसेना ने विमान में सवार लोगों की संख्या को लेकर बार बार सुधार किया है, जिसके कारण इस प्रकार के आरोप लगने लगे हैं कि सैन्य नियमों का उल्लंघन करते हुए भुगतान करनेवाले आम नागरिक भी विमान में थे.

Next Article

Exit mobile version