एजेंसियां, दार्जीलिंग दार्जीलिंग जिले के तीन उपसंभागों में बचाव अभियान जारी हैं, जहां भू-स्खलन की घटनाओं में 38 लोगों की जान चली गयी, राजमार्ग बह गये और मकान क्षतिग्रस्त हो गये. पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग से करीब 56 किमी दूर गयाबारी में फिर से भू-स्खलन होने की खबर है, जिससे दार्जीलिंग और मिरिक के बीच सड़क संपर्क कट गया, जहां बुधवार को आयी इस प्राकृतिक आपदा में 21 लोगों की जान गयी थी. पहाडि़यों पर गुरुवार को बारिश नहीं हुई तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, नागरिक सुरक्षा कर्मी और स्थानीय स्वयंसेवकों ने प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य शुरू किया. सशस्त्र सीमा बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बचाव दल भी कार्य में लगाये गये हैं.
दार्जीलिंग जिले में बचाव अभियान जारी, फिर हुआ भू-स्खलन
एजेंसियां, दार्जीलिंग दार्जीलिंग जिले के तीन उपसंभागों में बचाव अभियान जारी हैं, जहां भू-स्खलन की घटनाओं में 38 लोगों की जान चली गयी, राजमार्ग बह गये और मकान क्षतिग्रस्त हो गये. पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग से करीब 56 किमी दूर गयाबारी में फिर से भू-स्खलन होने की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है