आरोपियों को निर्दोष बताते हुए थाना घेरा

फोटो : महिलाओं को समझाती पुलिसइटकी. निर्दोष लोगों के साथ न्याय करो की मांग को लेकर थाना क्षेत्र के टिकराटोली के ग्रामीणों ने गुरुवार को इटकी थाना का घेराव किया. वे थाना के मुख्य द्वार के समीप घंटों बैठे रहे. आरक्षी उपाधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 5:03 PM

फोटो : महिलाओं को समझाती पुलिसइटकी. निर्दोष लोगों के साथ न्याय करो की मांग को लेकर थाना क्षेत्र के टिकराटोली के ग्रामीणों ने गुरुवार को इटकी थाना का घेराव किया. वे थाना के मुख्य द्वार के समीप घंटों बैठे रहे. आरक्षी उपाधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया. ग्रामीणों का कहना था कि टिकराटोली के दो युवकों को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया. ये दोनों निर्दोष हैं. घेराव की सूचना मिलने पर आरक्षी उपाधीक्षक के अलावा आरक्षी निरीक्षक अनिमेष गुप्ता व बेड़ो व नरकोपी के थानेदार दल बल के साथ थाना पहुंचे और बातचीत कर ग्रामीणों का आंदोलन खत्म कराया. ज्ञात हो कि बेड़ो थाना क्षेत्र के चनगनी गांव में गत पांच जून दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसमें इटकी पुलिस के सहयोग से बेड़ो पुलिस ने टिकराटोली के दो युवकों को गत दिनों गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version