शिक्षकों को प्रोन्नति देने के बाद ही नयी बहाली हो : संघ
हैदरनगर (पलामू). बीआरसी भवन में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हैदरनगर इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने की. वक्ताओं ने छठी व आठवीं तक के लिए सरकार द्वारा शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू किये जाने की निंदा की. कहा कि जब तक पुराने शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दे दिया जाता […]
हैदरनगर (पलामू). बीआरसी भवन में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हैदरनगर इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने की. वक्ताओं ने छठी व आठवीं तक के लिए सरकार द्वारा शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू किये जाने की निंदा की. कहा कि जब तक पुराने शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दे दिया जाता है, तब तक स्नातक प्रशिक्षित पद पर छठी एवं आठवीं तक के लिए बहाली प्रक्रिया स्थगित रखी जाये. साथ ही सरकार को चेतावनी दी गयी कि अविलंब प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाये, अन्यथा शिक्षक न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को बाध्य होंगे. बैठक जिला कमेटी के निर्देश पर आयोजित की गयी थी. मौके पर अब्दुल रहीम, चक्रवर्ती सिंह, मो इद्रीस खां, स्वयं प्रकाश पांडेय, अमरेंद्र प्रसाद, प्रेम चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, रमेश राम, लाल मोहर राम, रामलाल राम, शेख निजामुद्दीन आदि उपस्थित थे.