इंगलिश ओलिंपियाड में मो फैजान को गोल्ड मेडल

चंदवा. स्थानीय मां उग्रतारा सेकेंडरी हर्ट विद्यालय, कामता के 10 बच्चे पांचवीं एसओएफ अंतरराष्ट्रीय इंगलिश ओलिंपियाड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में मो फैजान खान (पिता मो इरफान खान) ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. शेष नौ बच्चे भी सफल रहे. दो जुलाई को विद्यालय में समारोह आयोजित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 5:03 PM

चंदवा. स्थानीय मां उग्रतारा सेकेंडरी हर्ट विद्यालय, कामता के 10 बच्चे पांचवीं एसओएफ अंतरराष्ट्रीय इंगलिश ओलिंपियाड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में मो फैजान खान (पिता मो इरफान खान) ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. शेष नौ बच्चे भी सफल रहे. दो जुलाई को विद्यालय में समारोह आयोजित कर सफल बच्चों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नगमा शमशाद, डॉली सिंह, हिना फरहीन, सोनल अग्रवाल, सपना तिवारी, सरोज टोप्पो, कंचन कुजूर, अनिता सिंह, सरोज बेक, पिंकी सिंह, सविता अग्रवाल समेत विद्यालय परिवार के लोग मौजूद थे. सबों ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version