भारतीय अमेरिकी ‘वर्ल्ड एग्रीकल्चर प्राइज’ के लिए नामित

वाशिंगटन. भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर आर पोल सिंह को 2015 ग्लोबल कॉन्फेडरेशन फॉर हायर एजुकेशन अस्सोसिएशंन फॉर एग्रीकल्चर एंड लाइफ साइंसेज के ‘वर्ल्ड एग्रीकल्चर प्राइज’ के लिए नामित किये गये हैं. पुरस्कार की घोषणा लेबनान के जोनिया स्थित कास्लिक की होली स्पिरिट यूनिवर्सिटी में आयोजित एक वार्षिक बैठक में पिछले सप्ताह की गयी. चीन के ज्यांग्सू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 5:03 PM

वाशिंगटन. भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर आर पोल सिंह को 2015 ग्लोबल कॉन्फेडरेशन फॉर हायर एजुकेशन अस्सोसिएशंन फॉर एग्रीकल्चर एंड लाइफ साइंसेज के ‘वर्ल्ड एग्रीकल्चर प्राइज’ के लिए नामित किये गये हैं. पुरस्कार की घोषणा लेबनान के जोनिया स्थित कास्लिक की होली स्पिरिट यूनिवर्सिटी में आयोजित एक वार्षिक बैठक में पिछले सप्ताह की गयी. चीन के ज्यांग्सू प्रांत की नानजिंग एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एक समारोह के दौरान 20 सितंबर को पुस्कार औपचारिक रूप से प्रदान किया जायेगा. प्रतिष्ठित प्रोेफसर सिंह ने पुरस्कार के लिए नामित किये जाने पर कहा, ‘मैं इस सम्मान को पाकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’ सिंह भारत की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं. उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री विस्कॉन्सिन मैडिसन और पीएचडी मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से की है.

Next Article

Exit mobile version