सड़क हादसे में पिता-पुत्री घायल
रातू. थाना क्षेत्र के कोकड़ेटांड़ के समीप रातू-बुढ़मू पथ पर गुरुवार को अपराह्न करीब दो बजे कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल (जेएच 01एटी-8465) सवार दो लोग घायल हो गये़ घायलों को रांची भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार पिता व पुत्री रातू से बुढ़मू की ओर जा रहे थे़ कोकड़ेटोड़ […]
रातू. थाना क्षेत्र के कोकड़ेटांड़ के समीप रातू-बुढ़मू पथ पर गुरुवार को अपराह्न करीब दो बजे कार की चपेट में आकर मोटरसाइकिल (जेएच 01एटी-8465) सवार दो लोग घायल हो गये़ घायलों को रांची भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार पिता व पुत्री रातू से बुढ़मू की ओर जा रहे थे़ कोकड़ेटोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार (जेएच 02यू-2292) ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर पड़े. रातू पुलिस ने दोनों वाहनो को कब्जे में ले लिया है.