प्रोबेशन अवधि में स्वीमिंग में पास नहीं कर पायी जामताड़ा एसपी

सिटी एसपी जया राय भी हैं फिजिकल परीक्षा में फेलवरीय संवाददाता, रांचीप्रोवेशन अवधि समाप्त होने के बाद भी आइपीएस कुसुम पुनिया स्वीमिंग की परीक्षा पास नहीं कर पायी. वह जामताड़ा में एसपी हैं. नेशनल पुलिस अकादमी (एनपीए), हैदराबाद ने पुलिस मुख्यालय को इसकी सूचना दी है. हालांकि जामताड़ा एसपी ने एनपीए के पत्र के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 6:03 PM

सिटी एसपी जया राय भी हैं फिजिकल परीक्षा में फेलवरीय संवाददाता, रांचीप्रोवेशन अवधि समाप्त होने के बाद भी आइपीएस कुसुम पुनिया स्वीमिंग की परीक्षा पास नहीं कर पायी. वह जामताड़ा में एसपी हैं. नेशनल पुलिस अकादमी (एनपीए), हैदराबाद ने पुलिस मुख्यालय को इसकी सूचना दी है. हालांकि जामताड़ा एसपी ने एनपीए के पत्र के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि कुसुम पुनिया वर्ष 2010 बैच की आइपीएस हैं. स्वीमिंग की परीक्षा में पास नहीं होने के कारण उनका सर्विस अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने गृह मंत्रालय से आग्रह किया है कि उन्हें विशेष परिस्थिति में कुछ और समय दिया जाये. रांची के सिटी एसपी जया राय के बारे में पूछे जाने पर एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि उनका भी सर्विस अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है, क्योंकि फिजिकल विषय में वह भी फेल कर गयी है. जानकारी के मुताबिक एनपीए ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर जया राय को इसकी परीक्षा देने के लिए भेजने को कहा है. एनपीए के बहाने चले गये मुंबईएक प्रशिक्षु आइपीएस के बारे में सूचना मिली है कि वह भी कई विषयों में फेल कर गये हैं. एनपीए ने जब उन्हें परीक्षा के लिए बुलाया, तो वह पुलिस मुख्यालय और जिला के एसपी से अनुमति लेकर एनपीए जाने के लिए निकले. कुछ दिन बाद पता चला कि वह आइपीएस एनपीए जाने के बजाय मुंबई चले गये. इस पर पुलिस मुख्यालय ने नाराजगी भी जाहिर किया था.

Next Article

Exit mobile version