गोंदलीपोखर में डाक विभाग का शिविर
फोटो : 1 महिला को सुकन्या समृद्घि योजना का पासबुक सौंपते अतिथिअनगड़ा. डिजिटल इंडिया सप्ताह के मौके पर गुरुवार को भारतीय डाक विभाग ने गोंदलीपोखर बाजार में शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर का उदघाटन अनुमंडलीय डाक निरीक्षक विश्वजीत राय ने किया़ उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है़ […]
फोटो : 1 महिला को सुकन्या समृद्घि योजना का पासबुक सौंपते अतिथिअनगड़ा. डिजिटल इंडिया सप्ताह के मौके पर गुरुवार को भारतीय डाक विभाग ने गोंदलीपोखर बाजार में शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर का उदघाटन अनुमंडलीय डाक निरीक्षक विश्वजीत राय ने किया़ उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है़ इसका उद्देश्य लोगों तक अधिकाधिक लाभ पहुंचाना है़ उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्घि योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है़ इसका लाभ सभी लोग उठायें. शिविर में सुकन्या समृद्घि योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, आवर्ती जमा एवं बचत खाता के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. शिविर में सुकन्या समृद्घि योजना के तहत 100 खाते खोले गये़ मौके पर लाल यशवंत नाथ शाहदेव, रामकुमार दीपक, मिलन महतो, लखीराम महतो, सलिकराम महतो, अंजनी कुमार, कालीचरण महतो, उपेंद्र मेहता व प्रदीप प्रमाणिक सहित अन्य मौजूद थे़