बीइइओ ने आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया
2 हैदर01- निरीक्षण के बाद जानकारी देते बीइइओ.हैदरनगर (पलामू). बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बहेरा में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. प्रधानाध्यापक ने चावल नहीं रहने की बात कही. श्री श्रमिक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीवान बिगहा, प्राथमिक विद्यालय बिंदु बिगहा, उत्क्रमित मध्य […]
2 हैदर01- निरीक्षण के बाद जानकारी देते बीइइओ.हैदरनगर (पलामू). बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बहेरा में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. प्रधानाध्यापक ने चावल नहीं रहने की बात कही. श्री श्रमिक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीवान बिगहा, प्राथमिक विद्यालय बिंदु बिगहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतन बिगहा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय फागूडीह का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में नियमित रूप से मध्याह्न भोजन चलाया जा रहा है. सरकार के निर्देश पर सुबह आठ बजे विद्यालय खुलने का समय निर्धारित किया गया है. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य समय पर विद्यालय खुल रहे हैं या नहीं, उसे देखा जा रहा है. बीइइओ ने कहा कि निरीक्षण में अंडा योजना पर भी बच्चों से जानकारी ली जा रही है. निरीक्षण में उनके साथ अनिल कुमार रोहित भी शामिल थे.