profilePicture

:3:::: सुचारु शुरुआत की प्रक्रिया का नाम प्रशिक्षण है: रबेश सिंह

फोटो- एलडीजीए- 9 दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि. लोहरदगा. स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छह दिवसीय सब्जी खेती व नर्सरी प्रशिक्षण का उदघाटन किया गया. मौके पर डीडीएम नाबार्ड रबेश सिंह ने कहा कि आज अवसरों की कमी नहीं है. बशर्ते लोग उस अवसर को पहचानंे और आगे बढ़ें. कोई भी इंसान जन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:03 PM

फोटो- एलडीजीए- 9 दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि. लोहरदगा. स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छह दिवसीय सब्जी खेती व नर्सरी प्रशिक्षण का उदघाटन किया गया. मौके पर डीडीएम नाबार्ड रबेश सिंह ने कहा कि आज अवसरों की कमी नहीं है. बशर्ते लोग उस अवसर को पहचानंे और आगे बढ़ें. कोई भी इंसान जन्म से उद्यमी नहीं होता है. कहा कि किसी भी कार्य को सुचारु शुरुआत करने की एक प्रक्रिया का नाम प्रशिक्षण है. जिससे इंसान न केवल अपने आपको बल्कि अपने कार्य को भी निखारता है. ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का प्रशिक्षण देखकर ख्ुाशी जाहिर करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के लिए बहुत ही हित क र बताया. कहा कि प्रशिक्षण से लाभ उठा कर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बना सकते हैं. मौके पर राजीव कुमार, दीपक कुमार, अमर कुमार देवघरिया, सौरभ तिवारी, रवि कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version