फ्लिपकार्ट ने तीन कंपनियों से किया गंठजोड़

बेंगलुरु. प्रमुख इ-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को देश की तीन प्रमुख खुदरा कंपनियों (होम टाउन, होमस्टॉप तथा एटहोम के साथ रणनीतिक गंठजोड़ की घोषणा की. कंपनी के बयान में कहा गया है कि इन गंठजोड़ से उक्त खुदरा कंपनियों से उत्पादों की नयी रेंज पेश की जायेगी. फ्लिपकार्ट इस समय 1000 से अधिक ब्रांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:03 PM

बेंगलुरु. प्रमुख इ-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को देश की तीन प्रमुख खुदरा कंपनियों (होम टाउन, होमस्टॉप तथा एटहोम के साथ रणनीतिक गंठजोड़ की घोषणा की. कंपनी के बयान में कहा गया है कि इन गंठजोड़ से उक्त खुदरा कंपनियों से उत्पादों की नयी रेंज पेश की जायेगी. फ्लिपकार्ट इस समय 1000 से अधिक ब्रांड के उत्पादों की पेशकश करती है. इसके अनुसार, ये कंपनियां फ्लिपकार्ट के बढ़ते उपभोक्ता आधार का फायदा ले सकेंगी.

Next Article

Exit mobile version