जुलाई से जनता को मिलेगा पांच सिंचाई परियोजनाओं का लाभ
जल संसाधन और पीएचइडी विभाग की समीक्षा संवाददातारांची. जल संसाधन विभाग की पांच सिंचाई परियोजनाएं पूरी हो गयी हैं. जुलाई महीने से ही सिंचाई परियोजना का लाभ जनता को मिलने लगेगा. अपर शंख, सुकरी, बचखेरो, सोनुआ व सुरू सिंचाई परियोजना के तहत इसी महीने से नहर के माध्यम से खेतों को पानी मिलने लगेगा. जल […]
जल संसाधन और पीएचइडी विभाग की समीक्षा संवाददातारांची. जल संसाधन विभाग की पांच सिंचाई परियोजनाएं पूरी हो गयी हैं. जुलाई महीने से ही सिंचाई परियोजना का लाभ जनता को मिलने लगेगा. अपर शंख, सुकरी, बचखेरो, सोनुआ व सुरू सिंचाई परियोजना के तहत इसी महीने से नहर के माध्यम से खेतों को पानी मिलने लगेगा. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को यह जानकारी दी. श्री चौधरी जल संसाधन और पीएचइडी विभाग की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने तेनुघाट में चल रही समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने को कहा. मंत्री ने राज्य की शहरी और ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी लेते हुए तैयार योजनाओं को अविलंब शुरू करने के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि वे छह से नौ जुलाई तक संताल परगना का दौरा करेंगे. उस दौरान वे विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे. गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी व अभियंता पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. संताल दौरे के दौरान श्री चौधरी नमामी गंगे परियोजना की भी समीक्षा करेंगे. बैठक में अभियंता प्रमुख हीरालाल प्रसाद, मुख्य अभियंता रमेश कुमार, अधीक्षण अभियंता श्वेताभ कुमार, जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख आरएस तिग्गा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.