profilePicture

स्मार्टफोन देगा गर्भवती होने व मधुमेह पीडि़त होने की जानकारी

बर्लिन. अब आपका स्मार्टफोन आपके गर्भवती होने की जानकारी देगा और आपके रक्त में शूगर के स्तर की निगरानी भी करेगा. जर्मनी की हनोवर यूनिवर्सिटी स्थित हनोवर सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी (हॉट) के शोधार्थियों ने स्मार्टफोन के लिए एक फाइबर ऑप्टिक सेंसर विकसित किया है, जिसका कई तरह के बॉयोमोल्युकर टेस्ट में इस्तेमाल किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:04 PM

बर्लिन. अब आपका स्मार्टफोन आपके गर्भवती होने की जानकारी देगा और आपके रक्त में शूगर के स्तर की निगरानी भी करेगा. जर्मनी की हनोवर यूनिवर्सिटी स्थित हनोवर सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी (हॉट) के शोधार्थियों ने स्मार्टफोन के लिए एक फाइबर ऑप्टिक सेंसर विकसित किया है, जिसका कई तरह के बॉयोमोल्युकर टेस्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें गर्भ होने का पता लगाना या मधुमेह की निगरानी करना भी शामिल है. शोधार्थियों के मुताबिक, सेंसर की रीडिंग स्मार्टफोन पर एक एप्लीकेशन के जरिये चलेगी, जो सही समय पर नतीजे प्रदान करेगा. इसके उपयुक्त रूप से इस्तेमाल होने पर स्मार्टफोन यूजर शरीर में रक्त, पेशाब, लार, पसीना या सांस जैसी कई चीजों की जांच कर सकेगा. मेडिकल उपयोग के मामले में सेंसर रीडिंग को स्मार्टफोन के जीपीएस सिग्नल से जोड़ा जायेगा और फिर यूजर नजदीक के मेडिकल स्टोर, अस्पताल या एंबुलेेंस के लिए दिशा निर्देशित किये जायेंगे. हनोहर विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी के निदेशक व अध्ययन से जुड़े कोर्ट ब्रेमर ने बताया कि हमारे पास स्मार्टफोन के लिए छोटे चिप विकसित करने की क्षमता है. अध्ययन ऑप्टिक्स एक्सप्रेस में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version