फिलीपींस में नौका डूबने से 36 की मौत, 26 लापता
मनीला. मध्य फिलीपींस के एक बंदरगाह से रवाना होने के तुरंत बाद 189 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही एक नौका के डूब जाने से करीब 36 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 26 अन्य लापता हैं. तटरक्षक अधिकारियांे ने कहा कि एम-बी किम निरवाना नौका पर सवार करीब 127 लोगों […]
मनीला. मध्य फिलीपींस के एक बंदरगाह से रवाना होने के तुरंत बाद 189 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही एक नौका के डूब जाने से करीब 36 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 26 अन्य लापता हैं. तटरक्षक अधिकारियांे ने कहा कि एम-बी किम निरवाना नौका पर सवार करीब 127 लोगों को पास की मछली पकड़ने वाली नौकाओं और तटरक्षक बल के कर्मियों की मदद से बचा लिया गया या फिर वे लेयते द्वीप के ओरमाक शहर तक तैरते हुए आ गये. तटरक्षक बल के प्रवक्ता अरमांड बोलिलो ने कहा कि यह नौका ओरमाक शहर से कामोटेस द्वीप के लिए रवाना हुई थी, लेकिन आगे बढ़ कर ऊंची-ऊंची लहरांे में फंस गयी. उन्होंने कहा कि नौका के कैप्टन और चालक दल के कुछ सदस्यों को बचा लिया गया.