अंजुमन अस्पताल में टीकाकरण अभियान

तसवीर सुनील देंगे.रांची : अंजुमन इसलामिया अस्पताल में गुरुवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. यह टीकाकरण हज पर जाने वाले लोगों के लिए था. इस दौरान तीन जिलों रांची, खंूटी व सिमडेगा के 491 हज यात्रियों को मेनेंजाइटिस का टीका लगाया जायेगा. अंजुमन इसलामिया के सदस्य खुर्शीद हसन रूमी ने जानकारी दी कि दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:04 PM

तसवीर सुनील देंगे.रांची : अंजुमन इसलामिया अस्पताल में गुरुवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. यह टीकाकरण हज पर जाने वाले लोगों के लिए था. इस दौरान तीन जिलों रांची, खंूटी व सिमडेगा के 491 हज यात्रियों को मेनेंजाइटिस का टीका लगाया जायेगा. अंजुमन इसलामिया के सदस्य खुर्शीद हसन रूमी ने जानकारी दी कि दो से छह जुलाई तक अस्पताल परिसर में सुबह दस से शाम पांच बजे तक और इफ्तार के बाद शाम सात से आठ बजे तक लोग टीका लगवा सकते हैं. पहले दिन डॉ एजाज अशरफ, डॉ नजीर, डॉ जमील आजाद ने टीका लगाया. कंपाउंडर सनाउल्लाह जकी, तलहा, फिरोज और सिस्टर शहनाज बानो, रंजना, मंगल दानी सहित अन्य ने इसमें सहयोग दिया. टीकाकरण कार्यक्रम में अंजुमन इसलामिया अस्पताल के हाजी हलीमुद्दीन, हज कमेटी के खुर्शी अहमद, मो शौकत, शमी आजाद, मो शौकत, शमी आजाद, नफीस अख्तर, अताउर रहमान सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version