सफलता: ब्रांबे में हुई लूट के मामले का खुलासा

दो लोग गिरफ्तार (हेडिंग)नकद व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद मांडऱ मांडर पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व ब्रांबे कुष्ठ अस्पताल के समीप निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारियों से लूट की हुई घटना का खुलासा कर लिया है़ पुलिस के अनुसार, लूट की घटना को रातू के पुरियो निवासी रवींद्र भगत ने अपने तीन अन्य सहयोगियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 9:04 PM

दो लोग गिरफ्तार (हेडिंग)नकद व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद मांडऱ मांडर पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व ब्रांबे कुष्ठ अस्पताल के समीप निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारियों से लूट की हुई घटना का खुलासा कर लिया है़ पुलिस के अनुसार, लूट की घटना को रातू के पुरियो निवासी रवींद्र भगत ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ अंजाम दिया था, जबकि पाली निवासी मुजीबुल अंसारी ने इसमें सूत्रधार की भूमिका निभायी थी़ पुलिस ने रवींद्र भगत के साथ मुजीबुल अंसारी को भी गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि रवींद्र भगत के पास से लूट के छह हजार रुपये अलावा लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (जेएच01के- 8377) भी बरामद कर ली गयी है. घटना मंे शामिल दो अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है़ ज्ञात हो कि 24 जून को एसकेएस माइक्रो फाइनांस कंपनी के दो कर्मचारियों से पाली से लौटने के क्रम में ब्रांबे कुष्ठ अस्पताल के समीप मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने हथियार के बल पर नकद करीब एक लाख रुपये लूट लिये थे़

Next Article

Exit mobile version