वज्रपात से तीन महिलाएं झुलस गयी
बुढ़मू . बुढ़मू थाना क्षेत्र छापर में गुरुवार को वज्रपात की हुई घटना में तीन महिलाएं झुलस गयी. उन्हें रिम्स भेज दिया गया है. घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है. घटना के वक्त तीनों महिलाएं सोनी कुमारी, सीमा कुमारी एवं सुमई देवी छापर के दामोदर नदी में ट्रैक्टर पर बालू लोड कर रही थी. […]
बुढ़मू . बुढ़मू थाना क्षेत्र छापर में गुरुवार को वज्रपात की हुई घटना में तीन महिलाएं झुलस गयी. उन्हें रिम्स भेज दिया गया है. घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है. घटना के वक्त तीनों महिलाएं सोनी कुमारी, सीमा कुमारी एवं सुमई देवी छापर के दामोदर नदी में ट्रैक्टर पर बालू लोड कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गयी. वज्रपात के झटके बाद तीनों को ग्रामीणों की मदद से पतरातू ले जाया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया.