डॉ कमल अध्यक्ष व असीम सचिव बने
-देशप्रिय क्लब की कमेटी का पुनर्गठनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदेशप्रिय क्लब एंड लाइब्रेरी की कमेटी का पुनर्गठन गुरुवार को कर दिया गया. डॉ कमल कुमार बोस सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गये हैं. वहीं असीम सरकार सचिव बनाये गये हैं. इसके अलावा कमला घोष व साधन चंद्र सरकार निर्वाचित हुई हैं. प्रणब कुमार चौधरी व शंकर दास […]
-देशप्रिय क्लब की कमेटी का पुनर्गठनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदेशप्रिय क्लब एंड लाइब्रेरी की कमेटी का पुनर्गठन गुरुवार को कर दिया गया. डॉ कमल कुमार बोस सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गये हैं. वहीं असीम सरकार सचिव बनाये गये हैं. इसके अलावा कमला घोष व साधन चंद्र सरकार निर्वाचित हुई हैं. प्रणब कुमार चौधरी व शंकर दास को सहायक सचिव बनाया गया है. तरुण मुखर्जी को कोषाध्यक्ष व तपन चक्रवर्ती सहायक कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. आशिष राय, डॉ रामरंजन सेन और सीएल खंडेलवाल को सलाहकार समिति में रखा गया है. प्रदीप बोस व सुदीप्ता चक्रवर्ती को ड्रामा विभाग का संयोजक बनाया गया है. जबकि, प्रणब चौधरी व प्रनोति चौधरी को कल्चरल तथा निमायी गोराई व आलोक चौधरी को स्पोर्ट्स का संयोजक बनाया गया है.यह जानकारी क्लब के सचिव असीम सरकार ने दी.कार्यकारिणी में 22 लोग शामिलदेशप्रिये क्लब की कार्यकारिणी में 22 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें विद्युत सरकार, प्रदीप बोस, उत्पल बोस, दिलीप सेन, गुरुदास सरकार, चंदन बोस, निमायी गोराइ, अमर चौरसिया, राजेश चौरसिया, राजेश जायसवाल, आलोक कुमार चौधरी, रिना सेनगुप्ता, बुलबुल सरकार, नुपूर गुप्ता, प्रनोति चौधरी, सुनंदा दासगुप्ता, सुदीप्ता चक्रवर्ती, इति बोस, स्वप्न मुखर्जी, चंचल द्रीपा, मिठू मुखर्जी व अल्पोना बोस शामिल हैं.